समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच ट्रेन संचालन की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने इस वर्ष भी विंटर सेफ्टी ड्राइव को मिशन मोड में शुरू कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य ठंड और कम विजिबिलिटी वाले मौसम में ट्रेनों की आवाजाही को सुरक्षित, नियंत्रित और निर्बाध रखना है। कोहरा बढ़ने और तापमान गिरने के साथ रेलवे ट्रैक और प्वाइंट्स पर तकनीकी समस्याओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए इंजीनियरिंग विभाग ने सभी महत्वपूर्ण लोकेशन, पुल, कल्वर्ट, प्वाइंट्स और क्रॉसिंग की विशेष जांच शुरू कर दी है। ट्रैक निरीक्षण की आवृत्ति बढ़ा दी गई है, जबकि प्वाइंट्स पर आवश्यक लुब्रिकेशन कर उन्हें सुचारू रखने का काम लगातार जारी है। इस बाबत डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश देते हुये क...