समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- निगरानी विभाग पटना की टीम ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार को 40 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके सहायक ललन कुमार को भी हिरासत में लिया है। आरोपी के द्वारा बाजार समिति सब्जी मंडी में दुकान लगवाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। राकेश को निगरानी ने उन्हें उनके ही ऑफिस में दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। भ्रष्टाचार पर यह सख्त कार्रवाई सरकारी महकमे में खलबली पैदा कर गई है। निगरानी की टीम दोनों को साथ ले गई है। और पूछताछ कर रही है। इससे पहले निगरानी ने मंगलवार को किशनगंज नगर परिषद के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार, राजस्व कर्मचारी ने खगड़ा वार्ड संख्या 22 के ...