निज संवाददाता, अगस्त 21 -- बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक शख्स को गोलियों से भून दिया। वारदात उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव में हुई। मृतक की पहचान विक्रम गिरी के रूप में हुई है। वह हत्याकाडं समेत कई मामलों में आरोपी था। बदमाशों ने उसे 6 गोलियां मारीं। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हौ गई। बाइक सवार 3 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। विक्रम गिरी चांदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव निवासी सुजीत गिरी का पुत्र था। सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस एवं एसडीपीओ दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखे एवं एक पिलेट बरामद किया है। विक्रम गिरी हाल में ही हत्या के एक मामले में जमानत पर जे...