निज संवाददाता, अप्रैल 10 -- समस्तीपुर जिल के शाह पटोरी में वार्ड पार्षद के पति को घर के बाहर बदमाशों ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद वार्ड-2 हसनपुर सूरत टारा निवासी मोहन राय के पुत्र विकास कुमार को हमलावरों ने देसी राइफल से सीने में गोली मारी। विकास की पत्नी रेखा देवी नगर परिषद, शाहपुर पटोरी वार्ड 2 की वार्ड पार्षद हैं। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। वर्तमान में पटना के अस्पताल में विकास का इलाज जारी है। गोली लगने से विकास के लीवर और आंत में गहरा जख्म हो गया है। घटना बुधवार की रात साढ़े 11 बजे की है। घटना के वक्त विकास अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान उसे बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, पुलिस बल क...