समस्तीपुर, जून 12 -- समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक व हाजीपुर के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के आदेश एवं मंडल रेल प्रबंधक व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें रेल मंडल के समस्तीपुर, सहरसा, बनमंखी, दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर अभियान चला कर 6383 बेटिकट यात्रियों से 52.47 लाख राजस्व की वसूली की गयी। इस अभियान में 218 टीटीई व अन्य अधिकारियों की टीम शामिल थी। वहीं रेल मंडल के चार टीटीई जिन्होंने अकेले 100 से ज्यादा बिना टिकट यात्रा कर रहें यात्रियों या अनियमित यात्रियों को पकड़ा है। इन्हें वाणिज्य विभाग द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी कर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर य...