समस्तीपुर, मई 18 -- समस्तीपुर जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो किराना व्यवसायी को गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यहां बताया कि सरदारगंज चौक स्थित थोक किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार की दुकान पर रात मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक कुमार और उसके भाई अनुराग आनंद को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला। मृतक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी है। जबकि बाइक सवार एक बदमाश फरार हो गया। घायल दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं। अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी। दोनों को इल...