समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बुधवार देर शाम को हुई। मृतक की पहचान भजापा के शादीपुर पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब वे मंदिर के पास थे, तभी 3-4 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां बरसाने के बाद अपराधी वहां से पैदल ही भाग निकले। स्थानीय लोग गोली लगने से घायल हुए रूपक सहनी को इलाज के लिए खानपुर सीएचसी ले गए। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राणा नितीश कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- बिहार में झारखंड पुलिस के हवलदार की हत्या; सोते वक्त गला रेता, अ...