निज संवाददाता, दिसम्बर 26 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रूपक सहनी की हत्या के बाद भारी बवाल हो गया। खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को हुई इस हत्या के बाद गुरुवार को भीड़ आक्रोशित हो गई। लोगों ने सड़क जाम, आगजनी और तोड़फोड़ कर दी, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया। समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग लगभग 24 घंटे तक बाधित रहा। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर, ट्रैक्टर और शादीपुर घाट स्थित हार्डवेयर, जूता-चप्पल, किराना और पान की दुकानों में आग लगा दी। उग्र भीड़ के सामने पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। दूसरी ओर, पुलिस ने भाजपा नेता हत्याकांड में लगभग 24 घंटे बाद एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सोनू चौधरी, मोनू चौधरी और हरि ठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सोनू की तलाशी के दौरान उसकी ...