समस्तीपुर, जून 29 -- समस्तीपुर। प्रसिद्ध डेन्टल इम्प्लांट विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अमित गौरव द्वारा रविवार को पहली बार समस्तीपुर में डेन्टल इम्प्लांट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शहर के मोहनपुर स्थित गौरव डेन्टल एंड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल, आजाद नगर में आयोजित इस कार्यशाला में जिला एवं अन्य जिलों से पधारे कई डेन्टल चिकित्सकों ने भाग लिया। ओस्टीम कंपनी के सौजन्य से आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में डॉ अमित गौरव ने उपस्थित दंत चिकित्सकों को डेन्टल इम्प्लांट करने की विधि का प्रशिक्षण दिया। डॉ गौरव ने डेन्टल इम्प्लांट की विशेषताओं की जानकारी देते हुए इससे मरीजों को होने वाले फायदों की बात बताई। कार्यशाला में उन्होंने डेन्टल इम्प्लांट करना भी सिखाया। डॉ गौरव ने बताया कि जिला में पहली बार डेन्टल इम्प्लांट पर इस तरह का कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इ...