एक संवाददाता, जुलाई 21 -- समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर वार्ड 12 सहनी टोला में सोमवार दोपहर महिला ने दो बच्चों संग फंदे से लटक गई। घटना में मां सुमन कुमारी (25) व बेटी आराध्या कुमारी (8) की मौत हो गई। वहीं, फंदा टूटकर गिर जाने से बेटा आदर्श राज उर्फ लोलो (5) जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घरेलू विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है। बेटा के चिल्लाने पर जुटे लोगों ने मां- बेटी को फंदे से उतारा लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम गई थीं। सुमन गांव के रौशन चौधरी की पत्नी थी। लोगों की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने बताया कि महिला का पति रौशन कुछ दिन पूर्व ही परदेश से लौटा था। अभी वह मार्केट में मजदूरी करता है। सोमवार को वह घर पर ही था। दोपहर बाद वह...