समस्तीपुर, मई 22 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 43 में दो दोस्त की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ले के यश कुमार और उसके मित्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है। हालांकि, दोनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों शव लेकर पैतृक गांव चले गए। दोनों के घरों पर ताले लटके हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि नशे की ओवरडोज से दोनों की मौत हुई है। हालांकि, इस संबंध मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें भी नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...