निज प्रतिनिधि, अगस्त 23 -- समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव में गुरुवार की देर रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान हरपुर भिंडी वार्ड 12 के ही उदय कुमार राय की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, गर्मी अधिक होने के कारण रीना देवी अपने पति के साथ रात में छत पर सोई हुई थी। पति उदय राय ने बताया कि करीब 11-12 बजे के आसपास वह शौच के लिए नीचे आया और मोबाइल चार्ज में लगाकर नीचे ही सो गया। सुबह करीब 5 बजे जब उसकी मां छत पर बहू को जगाने गई तो देखा कि रीना देवी का गला रेता हुआ था और चारों ओर खून फैला था। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की हत्या उसके चचेरे भाई विनोद राय ने की है। दोनों परिव...