समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव में समस्तीुपर जिले में एनडीए को सात सीट मिला। वहीं महागठबंधन को तीन सीट पर संतोष करना पड़ा। जदयू ने समस्तीपुर, कल्याणपुर, सरायरंजन, हसनपुर व वारिसनगर सीट पर कब्जा जमाया। इस बार जदयू ने सात सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। वहीं भाजपा ने रोसड़ा व मोहिउद्दीननगर सीट पर अपने सीटिंग विधायक को खड़ा किया था जो जीत हासिल की। मोरवा व उजियारपुर की सीट पर राजद ने जीत दर्ज की। वहीं विभूतिपुर सीट पर सीपीआईएम के अजय कुमार ने दूसरी बार जीत दर्ज की। समस्तीपुर जिले से कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। पिछली बार समस्तीपुर, हसनपुर सीट राजद की कब्जे में थी। काउंटिंग के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखा था। काउंटिग परिसर तथा इसके बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। काउंटिंग स्थल की ओर...