दलसिंहसराय, फरवरी 1 -- बिहार में शनिवार से इंटर (12वीं बोर्ड) की परीक्षा शुरू हुई। प्रातः साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए नौ बजे तक सेंटर पहुंचना आवश्यक था। लेकिन समय से नहीं पहुंच पाने के कारण बड़ा संख्या में छात्र छात्राओं की परीक्षा छूट गई। इस बीच समस्तीपुर के दलसिंहसराय स्थित एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों और उनके अभिभावकों पर बल प्रयोग की खबर आई है। पुलिस की ओर से लाठी भांजे जाने से कई लोग चोटिल हो गए। जिले के आरबी कॉलेज दलसिंहसराय परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन शनिवार को प्रथम पाली में पुलिस ने परीक्षार्थियों पर बल प्रयोग किया। जिसका कुछ अभिभावकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे एक पुलिस कर्मी परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर डंडा चलाता दिख रहा है। हालांक...