बेगुसराय, मार्च 17 -- बीहट, निज संवाददाता। हर्ल टाउनशिप के मैदान में सोमवार को बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए अंडर-23 सेंट्रल जोन के उद्घाटन मुकाबले में समस्तीपुर ने सुपौल को 9 विकेट से पराजित किया। सुपौल के कफ्तान जयवर्द्धन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवर के खेल में सुपौल की पूरी टीम 30 ओवर में ही 87 के स्कोर पर सिमट गई। 58 के स्कोर पर सुपौल का पहला विकेट 15.2 वें ओवर में अर्णव आर्यन के रूप में गिरा। अर्णव आर्यन 34 तथा साहिल आनंद ने 29 रन बनाये। समस्तीपुर की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अभिनव बालमुकुंद ने छह ओवर में दो मेडन ओवर फेंकते हुए 24 रन देकर चार तथा फिरोज अफजल ने नौ ओवर में पांच मेडन ओवर फेंकते हुए 11 रन देकर तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर...