मधुबनी, मई 31 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय श्याम सुन्दर सुल्तानियां स्मृति नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में समस्तीपुर की टीम ने बेगूसराय की टीम को 80 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार रात को खेले गए मैच में समस्तीपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 231 रन बनाया अंकित सिंह ने 35 रन, सकीबुल गनी ने 12 रन, भानु ने 14 रन, आलोक ने 40 रन, वाचस्पति ने 44 रन, आदर्श ने नवाद 51 रन , रंजीत ने 09 रन, सुदर्शन ने 06 रन और अमोद ने नवाद 00 रन बनायाl बेगूसराय टीम के गेंदबाज अभिषेक ,राम और अजिंक्य ने 2- 2 विकेट और पृथ्वी ने 1 विकेट लिया । बेगूसराय की टीम 19.5 ओवर में 151 रन बनाकर...