समस्तीपुर, जून 16 -- वारिसनगर। मथुरापुर कृषि बाजार समिति रविवारीय हाट के कारण समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क पर सुबह सात बजे से दस बजे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम इस कदर का लगा था कि दुपहिया वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल था। इस भीषण धूप में लोग पसीना से तर बतर हो रहे थे। चाह कर भी उन्हें निकलना मुश्किल लग रहा था। वहीं ट्रेन पकड़ने वाले यात्री किसी तरह अपने बाल बच्चों के साथ समान सर पर रखकर स्टेशन की ओर निकलते दिखे। दूर दराज से आने वाले किसान हरी सब्जी लेकर परेशान थे भीषण धूप में उन्हें सब्जी खराब होने का डर सता रहा था और बिक्री का समय भी खत्म हो रहा था। करीब दो घंटे के बाद पुलिस पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जाम हटा। बता दें कि बाजार समिति गेट के पास दर्जनों की संख्या में ई रिक्शा, चाय नाश्ता की दुकान व गेट के पास ...