समस्तीपुर, जनवरी 23 -- समस्तीपुर। देशभर में आयोजित डाक जीवन बीमा (पी.एल.आई) के विशेष अभियान में समस्तीपुर डाक प्रमंडल पूरे भारत वर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। गौरतलब हो, कि डाक निदेशालय दिल्ली के निर्देश पर 21 जनवरी 2026 को पूरे देश में एक दिवसीय पी.एल.आई. विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने कुल 2902 लोगों का 95.45 करोड़ बीमित्त राशि के साथ बीमा कर दो करोड़ 70 लाख का प्रीमियम भी अर्जित किया, जो कि समस्तीपुर प्रमंडल के द्वारा अब तक आयोजित एक दिवसीय डाक जीवन बीमा विशेष अभियान में अर्जित व्यवसाय में सर्वोच्च उपलब्धि है। विदित हो, कि इससे पूर्व में भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में डाकघर बचत खाता खोलने में समस्तीपुर प्रमंडल पूरे बिहार परिमंडल में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अभियान में जि...