समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में जिला शिक्षा कार्यालय की लापरवाही व शिथिलता की वजह से 2019-20 से अद्दतन तक शिक्षा विभाग से विभिन्न मदों में इस जिले को भेजी गई 12 करोड़ 91 लाख रु. का डीसी बिल काफी समय से लंबित है। जबकि समय पर इस बिल का समायोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को भेजना था जो अब तक नहीं भेजा गया है। इस मामले पर शिक्षा विभाग का तेवर तल्ख़ है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस पर कड़ी आपत्ति करते हुए नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान, डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का डीसी बिल व उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग में जमा करें। डीईओ से यह भी कहा गया कि वे अपने जिले में लंबित डीसी बिल व उपयोगिता प्रमाण पत्रों की समीक्षा कर एक पक्ष के अंदर जमा कर इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजें। शिक्षा व...