बेगुसराय, मई 8 -- साहेबपुरकमाल। समस्तीपुर गांव से प्रखंड के प्रमुख बाजारों में से एक कुरहा बाजार को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बदहाल है। ईंट सोलिंग से बने इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इधर, बरसात के दिनों में इस सड़क की स्थिति इतनी बदहाल हो जाती है कि समस्तीपुर गांव सहित दियारा क्षेत्र के लोग लंबी दूरी तय कर रोजमर्रे की आवश्यक खरीदारी के लिए कुरहा बाजार पहुचते हैं। इसके बावजूद इस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...