समस्तीपुर, अगस्त 6 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय पूर्ण कर चुके के विभिन्न थानों में पदस्थापित 64 एएसआई का तबादला डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम के आदेश पर दरभंगा जिले में कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने संबंधित पुलिस एएसआई को विरमित कर दिया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 1 अगस्त 2025 से इन सभी पुलिसकर्मियों के नाम जिले के सभी पंजियों से विलोपित (हटा) कर दिए जाएं। साथ ही एसपी ने निर्देश दिया है कि संबंधित पुलिसकर्मी 7 अगस्त 2025 तक अपने-अपने कांड एवं मालखाना का चार्ज सौंप दें, ताकि कार्य का सुचारू रूप से निष्पादन हो सके। ट्रांसफर के बाद सभी पुलिसकर्मियों को दरभंगा जिले में नई पदस्थापना स्थल पर योगदान देना होगा। इसमें कई थानाध्यक्ष व अपर-थानाध्यक्ष...