समस्तीपुर, जनवरी 24 -- समस्तीपुर। पुलिस मेंस एशोसियेशन चुनाव से पहले समस्तीपुर जिला पुलिस बल में कार्यरत 13 सिपाहियों का स्थानांतरण दरभंगा व मधुबनी जिले में किया गया है। एसपी द्वारा जारी जिलाादेश के अनुसार यह स्थानांतरण मिथिला क्षेत्रादेश के आलोक में की गई है। जारी आदेश के अनुसार समस्तीपुर में पदस्थापित सिपाहियों को दरभंगा एवं मधुबनी जिलों में विभिन्न शाखाओं व इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरित सिपाहियों में अपराध शाखा, हिंदी शाखा, परिवहन शाखा, सोशल मीडिया शाखा, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय, पुलिस केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में तैनात कर्मी शामिल हैं। एसपी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी संबंधित सिपाही दिनांक 1 जनवरी 2026 से नवीन पदस्थापन स्थल पर योगदान देंगे। साथ ही इन्हें समस्तीपुर जिले के सभी पंजियों से नाम व...