पटना, जून 12 -- बिहार सरकार ने समस्तीपुर के वरीय उप समाहर्ता अभिराम कुमार को कर्तव्यहीनता को सस्पेंड कर दिया है। अभिराम कुमार परर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम में लापरवाही बरतने का आरोप है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय दरभंगा कमिश्नरी ऑफिस तय किया गया है। डीएम की अनुशंसा पर सरकार ने यह कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में पदाधिकारी को जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अभिरा कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए थे। इसके बावजूद , उन्होंने मधु...