आरा, जुलाई 12 -- आरा, एसं। जिला मोटर व्यवसायी संघ समस्तीपुर की ओर से 20 जुलाई को होने वाले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में भोजपुर के ट्रक ऑनर शामिल होंगे। बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के भोजपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में भोजपुर में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की की। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों व बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का ऐसा सम्मेलन बिहार में पहली बार समस्तीपुर में हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरीश सभरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के साथ राष्ट्...