मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। समस्तीपुर वीवीपैट पर्ची कांड के बाद अहियापुर बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर महागठबंधन के कार्यकर्ता चौकन्ना हो गए हैं। राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को लगातार 24 घंटे बाजार समिति की निगरानी का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को हर पल चौकन्ना रहने की हिदायत दी गई है। बताया कि बाजार समिति में कब-कब प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां आ रही है। कितनी देर बाद निकलती है। यह सब नोट कराया जा रहा है। सीसीटीवी पर भी निगाह है। क्या सीसीटीवी कभी बंद तो नहीं हो रहा है। यह सब भी देखा जा रहा है। वहीं, प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी लगातार बाजार समिति पर नजर बनाए हुए हैं। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि समस्तीपुर में बड़ी संख्या में वीवीपैट की पर्ची फेंकी मिली है, जो कहीं न ...