समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- समस्तीपुर। रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आईआरसीटीसी ने सांस्कृतिक व धार्मिक रेल पर्यटन की शुरुआत की है। इस बाबत गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गयी। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन योजना के अंतर्गत दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। आईआरसीटीसी पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि आगामी 18 जनवरी से इसके लिये बेतिया से पर्यटक ट्रेन संचालित की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह पर्यटक ट्रेन श्रद्धालु यात्रियों को 14 रात एवं 15 दिन की सर्वसमावेशी धार्मिक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। खासकर बिहार एवं पूर्वी भारत के श्रद्धालु यात्रियों को तिरुपति बालाजी दर्शन, रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व जगन्नाथधाम पुरी तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा। यात्रि...