समस्तीपुर, अक्टूबर 30 -- समस्तीपुर। बीते 10 अक्टूबर को झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र (58) गुरुवार की सुबह दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान शहीद हो गये। कौशल कुमार मिश्र समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली वार्ड संख्या-41 के स्व. भोला मिश्र के पुत्र थे। 18 जनवरी 1967 को जन्मे कौशल कुमार मिश्रा बचपन से ही होशियार थे। करीब 20 वर्ष की उम्र में वह सीआरपीएफ में जवान के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी। गुरुवार को उनके शहीद होने की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। शहीद इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा की दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी वर्षा कुमारी मिश्र (37) और मंझले पुत्र गुलशन कुमार मिश्र (34) का विवाह हो चुका है। वहीं छोटी बेटी ने...