दरभंगा, जून 13 -- हायाघाट/सुरहाचट्टी, हिटी। एपीएम थाना क्षेत्र के अकराहा गांव में शुक्रवार को ससुराल आए एक युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के धनो गांव के वार्ड सात निवासी उपेंद्र मुखिया के पुत्र बैद्यनाथ मुखिया (26) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह करीब एक सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी के साथ ससुराल अकराहा गांव आया था। शुक्रवार की दोपहर घर की छत के एसबेस्टस के नीचे लगी लोहे की पाइप में गमछे की सहायता से गले में फंदा लगा लिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...