समस्तीपुर, जून 18 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हांसा पंचायत के वार्ड 12 में मंगलवार की शाम मजदूर का शव राजस्थान से पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताते हैं कि उक्त मजदूर की पहचान समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 12 निवासी ललित पासवान का 27 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार साजन कुमार राजस्थान के जयपुर स्थित किशनगढ़ में अपने ससुर आदि के साथ मिस्त्री का कार्य करता था व इसी पैसा से घर व परिवार का भरण पोषण करता। 15 जून की रात भीषण गर्मी से राहत के लिए वह सड़क के किनारे सोया हुआ था इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही एक जेसीबी ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की खबर मिलते ही साजन के घर हांसा में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही गांव के लोगों की भीड़ ज...