समस्तीपुर, जनवरी 13 -- समस्तीपुर | जिले के नये उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में 2021 बैच के आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी। नये डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह इससे पहले कैमूर जिले में डीडीसी के पद पर पदस्थापित थे, जहां उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। समस्तीपुर में योगदान देने के बाद उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की और विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जनता से जुड़ाव पर विशेष फोकस रहेगा। साथ ही विभागीय समन्वय के माध्यम से विकास कार्यों को और गति दी जाएगी।...