खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव के रहने वाले रोहित महतो के 45 वर्षीय पुत्र जय चंद्र प्रियदर्शी की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को गंडक पुल पर सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए बलूआही स्थित नेक्टर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत के बाद नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...