मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेनों का समय पर परिचालन कराने के दावे लगातार धराशायी हो रहे हैं। लेटलतीफी में सुधार नहीं हो रहा है। स्पेशल ट्रेनें तो लगातार देरी से चल रही हैं। 24 घंटे की यात्रा 30-35 घंटे में पूरी हो रही है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर आने वाली एक दर्जन रेलगाड़ियां दो से साढ़े 14 घंटे तक देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को खूब परेशानियां झेलनी पड़ी। समस्तीपुर से उधना जाने वाली 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन 13 घंटे की देरी से समस्तीपुर से खुली। इसका लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने से यह समस्या आई। यह अपने नियमित समय सुबह 6:05 बजे के बदले शाम 7:05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 13 घंटे से अधिक की देरी से पहुंची। यह दोपहर 03:55 बजे 13 घंटे की देरी से आई। 04098 हसनपुर रोड...