समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। कल्याणपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के बाद 8 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, जबकि 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कागजात पूरे नहीं होने या अन्य त्रुटि मिलने के कारण रद्द कर दिए गए। वहीं वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृति दी गई, जबकि 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने के चलते खारिज कर दिए गए। इसी तरह समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया, जबकि 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को त्रुटियों के कारण रद्द कर दिया गया। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरी की गई। अब नाम वापसी ...