मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- सकरा। समस्तपुर पंचायत के वार्ड चार में बीते एक साल से नल जल ठप है। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ वार्ड में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुखिया रमेश कुशवाहा ने बताया कि वार्ड चार और नौ में करीब एक साल से नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है। जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। कई बार पीएचडी के जेई से अनुरोध किया गया। जेई शीघ्र काम शुरू होने का आश्वासन देकर टालमटोल कर रहे हैं। जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...