सिमडेगा, जून 8 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के समसेरा पारिस में रविवार को परम प्रसाद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर कुल 106 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर पल्ली पुरोहित फादर राजेश तोपनो की अगुवाई में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। जहां उनका सहयोग फादर रोशन सोरेंग ने किया। फा राजेश ने कहा कि प्रथम परम प्रसाद ग्रहण समारोह बच्चों को प्रभु येसु मसीह से जोड़ता है। बोलबा, कसीरा, सुगडोनगर, नकटीकच्छार आदि गांव के मसीही धर्मावलंबी उपस्थिति थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...