सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा नेता सोनु एक्का ने समसेरा चर्च में हुए डकैती और पुरोहितों के साथ मारपीट के घटना की निंदा की है। सोनु एक्का ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि समसेरा की घटना सिर्फ डकैती नहीं लोगों के आस्था और सुरक्षा पर हमला है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल में अपराधिक घटना को अंजाम देना अपराधियों के हौसले को दर्शाता है। उन्होंने जिले के दोनों विधायकों से भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...