सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बोलबा थाना के समसेरा चर्च पल्ली परिसर में पुरोहितो के साथ हुए मारपीट और डकैती मामले में पुलिस ने पांच अंतर्राज्जीय अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपराधियों ने पुरोहितो से करीब छह लाख रुपए नगद लूटपाट करते हुए पुरोहितो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आने वाले पांचो अपराधी सीमावर्ती राज्य ओडिसा के है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 21 हजार रुपए नगद बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दिलीप बरवा, विकास केरकेटटा, अमित केरकेटटा, सुनील लखवा और दीपक सिंह शामिल है। अपराधियों के पास से पुलिस ने आठ जोड़ा हैण्ड ग्लब्स, आठ पीस हैडबैंड, आठ पीस मास्क, जिन्स पैन्ट, सर्ट एक जोड़ा जूता, मोजा एवं ...