सिमडेगा, जुलाई 6 -- बोलबा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा रविवार को बोलबा प्रखंड स्थित समसेरा चर्च पहुंचे और मारपीट एवं डकैती की घटना में घायल हुए पुरोहितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मौके पर विधायक चर्च की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने चर्च परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दो सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने की पहल करने की बात कही। साथ ही उन्होंने चर्च परिसर में अपने निजी खर्च पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा भी की। मौके पर चर्च कमेटी के लोगों ने विधायक को बताया कि अपराधियों का मनोबल अब भी काफ़ी बढ़ा हुआ है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बहार है। लोगों ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया जाना दुखद है। मुख्य आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने से चर्...