बेगुसराय, जून 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र की समसा पंचायत के बगरस थान सिंह वार्ड नंबर 7 में रविवार की रात अचानक हुई अगलगी में एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर के सारे सामान जल गये। लगभग पांच लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया गया। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़िता रामानंद पासवान की पत्नी चंदा कुमारी ने बताया कि संध्या सात बजे खाना बना रही थी कि अचानक खपरैल घर में आग लग गयी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक घर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। घर में रखे 5 क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल चावल, सरसों का पांच लीटर तेल, बक्सा में रखा पच्चीस हजार रुपये नगद, आंगनबाड़ी केंद्र की क्रय पंजी, भंडार पंजी, टीएचआर वितरण पंजी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, सैमसंग का स्मार्ट फोन सहित चौकी-पलंग बिछावन कपड़ा वगैरह जलकर राख ह...