बेगुसराय, जनवरी 29 -- नावकोठी, निज संवाददाता। समसा पंचायत में गोली बारी बारी करते हुए मारपीट की घटना सामने आयी है। इस संबंध में समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू कुमार ने थाने में आवेदन देकर समसा के ही हरि नन्दन महतो के पुत्र रणवीर कुमार, खलटू तांती के पुत्र सुखो तांती व जीतपुर निवासी सुल्तान रजक के पुत्र सुलठा पर रौनक कुमार के साथ गाली -गलौज कर मारपीट करने,गोली चलाने व मोबाईल लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू ने बताया कि संध्या 7 बजे वह दलान पर बैठे हुए थे।अचानक किसी व्यक्ति के द्वारा धर-पकड़ की आवाज हुई।बाहर निकल कर देखा तो उन्हीं का खाना पहुंचाने आ रहे समसा निवासी देवा महतो के साला खगड़िया जिले के परबत्ता थानांतर्गत गौरी पिपरा निवासी जाटो सिंह के पुत्र रौनक कुमार को ...