बेगुसराय, मार्च 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। समसा में गृह निर्माण को रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए। इनमें पबिया देवी, तेजो महतो, मिथिलेश महतो व रामानंद महतो जख्मी हैं। इनकी चिकित्सा पीएचसी में की गयी। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष से सुरेश महतो ने बताया कि विवादित भूमि पर तेजो महतो गृह निर्माण कार्य कर रहा था। उसने कहा कि डीसीएलआर के यहां मामला लंबित है। इसलिए गृह निर्माण कार्य बंद करो। इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई और तेजो महतो उसके पुत्र मिथिलेश महतो, श्रवण महतो, पत्नी सविता देवी, पुत्रवधू कंचन देवी व रामबालक महतो आदि ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरु कर दिया जिससे वह...