बेगुसराय, जून 4 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मंसूरचक प्रखंड के समसा गांव में ईडी की कार्रवाई से तरह तरह की चर्चा का बाजार गम्र है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खाना-पीना छोड़ कर स्थानीय ग्रामीण खड़े रहे। चर्चा थी कि भूंजा वाला का बेटा इतना रुपया कहां से लाया। रजनीश उर्फ राजा नाम का लड़का गांव में किसी से मिलता भी नहीं था। उसके पिता झप्पु साह ठेला पर भूंजा, गोल गप्पे की दुकान गांव गांव में जाकर लगाते हैं। अविनाश कुमार ठाकुर के साथ रहने के कारण ही रजनीश ईडी के चक्कर में आया। रजनीश के खाते में लगभग 45 हजार रुपए आया था। अविनाश का लिंक अपने सिलीगुड़ी में रहने वाले भगिना से है। भगिना का आना जाना समसा गांव में लगा हुआ था। उसकी शादी भी तीन महीने पहले समसा गांव में ही हुई थी। इससे और नजदीकी बढ़ गई थी। समसा के 11 वार...