बरेली, फरवरी 20 -- मीरगंज क्षेत्र के गांव में वन्यजीव को हमलावर मुद्रा में देखकर मिर्च तोड़ रहीं महिलाएं और बच्चे सामान छोड़ कर भाग गए। ग्रामीणों ने तेंदुआ होने की बात कही है। हालांकि वन विभाग ने इसे अफवाह बताया है। मीरगंज के धंतिया, खुदागंज, समसपुर, सिमरिया, मदनापुर, विलायतगंज एवं कपूरपुर गांवों पिछले कई दिनों से रात्रि व दिन में दिख रहे वन्य जीवों से दहशत बनी हुई है। बुधवार की सुबह समसपुर निवासी सियाराम बटाई में छोटे सिंह के खेत में मिर्च की फसल से मिर्च तोड़ने को धंतिया गांव से महिलाओं और किशोरियों को बुलाकर ले गए। महिलाएं और किशोरियां मजदूरी पर उनके खेत से मिर्चे तोड़ रही थीं। अचानक गेंहू के खेत से निकल कर वन्य जीव मिर्च के खेत की मेड़ पर आकर हमलावर मुद्रा में आ गया। वन्यजीव को देखकर मिर्च तोड़ रही महिलाएं और किशोरियां खाना, मोबाइल और...