जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को करीब डेढ़ बजे राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के घर समसपुर पनियरिया पहुंचे। उनके पिता स्व. सवधू यादव के निधन पर शोक जताया। स्व. सवधू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद वह सीधे घर के अंदर उनकी माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सांत्वना दी। करीब 10 मिनट तक परिजनों से मुलाकात के बाद वह घर के बाहर निकले। उन्होंने पुलिस रस्सी घेरा के अंदर होकर वहां मौजूद भीड़ व कार्यकर्ताओं से हाथ हिलाकर अभिवादन किया। करीब 1:45 बजे वह हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गया। इसके पूर्व हेलीपैड स्थल पर भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। वहां डीआईजी वैभव कृष्ण, जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, एसपी. डॉक्टर कौस्तुभ से जिल...