भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था समवेत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम पंख का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन पर रोबोसेपियंस टीम द्वारा बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों ने छात्राओं को कंप्यूटर और डिजिटल तकनीक की बुनियादी जानकारी दी। कार्यशाला में कुल 25 छात्राएं शामिल रहीं। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रभा झा और अल्पा पटेल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा ऋतु ने किया। मौके पर समवेत के निर्देशक विक्रम कांत, सुनील झा, राहुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...