कोटद्वार, मई 1 -- भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक निवासी नव दंपत्ति अतुल कंडवाल एवं पूजा कंडवाल ने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत आम के पौधे को रोपकर व उसके संरक्षण के संकल्प के साथ की। ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के तत्वाधान में नव दंपत्ति ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर समिति संरक्षक सेनि. डा. चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि सन् 1981 से संस्था प्रत्येक स्मृति दिवस एवं ऐतिहासिक दिवस पर असल देव अभियान के तहत वृक्षारोपण करती आई है। कहा कि पर्यावरण असंतुलन से धरा को बचाने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। मौके पर सभी लोगों से पर्यावरण हित में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डा. रमाकांत कुकरेती, मनमोहन काला, जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, सुभद्रा बड़थ्वाल एवं राम भरोसा कंडवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥...