नई दिल्ली, जुलाई 6 -- मुंबई में पुलिस ने एक 19 वर्षीय लड़के को एक नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर नाबालिग अपनी मर्जी से आरोपी के घर गया था, जहां पर आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया, जिसे पीने के बाद उसकी मौत हो गई। आरोपी ने दावा किया कि मृतक उससे बात नहीं कर रहा था इसलिए उसने हत्या करने की योजना बनाई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 29 जून को बेटा घर से बाहर गया था। जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा फिर उन्होंने उसे ढूंढ़ना चालू किया। अगले दिन उन्हें पता चला कि वह आरोपी के घर गया है। जब पूरा परिवार वहां लोग वहां पर पहुंचे तो वहां पर नाबालिग बिस्तर पर लेटा हुआ था और आरोपी उसके पास ही बैठा था। बाद उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया लेकिन वह मृत घ...