एक प्रतिनिधि, जनवरी 26 -- समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा की गला घोंटकर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम हुई। इस स्तब्ध कर देने वाली घटना को मृतका के दूर के रिश्ते की बुआ ने ही अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में युवती (24 वर्ष) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 16 वर्षीय छात्रा इसी वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाली थी। मृतका के पिता ने मुफस्सिल थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 24 जनवरी की शाम करीब 7 बजे उनकी पुत्री को उसके दूर के रिश्ते में बुआ अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गयी। वहां वह उसके साथ समलैंगिक यौन उत्पीड़न करने की कोशिश करने लगी। पिता का आरोप है कि जब उनकी बेटी इसके लिये तैयार नहीं हुई तो उसके गले ...