शाहजहांपुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर क्षेत्र में हुए जितिन हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पीआरडी जवान ने अपने भाई के साथ मिलकर जितिन की गमछे से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, जितिन पीआर मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर निवासी जितिन यादव का शव बन्द बोरी में ढाई मार्ग पर 21 फरवरी को बरामद हुआ था। इस हत्याकांड से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। पुलिस द्वारा कई टीमों को लगाकर हत्या के खुलासे का प्रयास किया जा रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में सफलता पाई है। गांव के ही पीआरडी जवान श्यामवीर यादव के जितिन से समलैगिंक सम्बन्ध थे। पूछताछ में आरोपी श्यामवीर ने बताया कि घटना की रात मृतक आरोपी के घर गया था। जितिन आरोपी पीआरडी जवान श्यामवीर से समलैं...