मिर्जापुर, मई 10 -- मड़िहान (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। मड़िहान थाने पर शुक्रवार की शाम दो युवतियों ने खूब हंगामा किया। दोनों समलैंगिक विवाह करने पर अड़ी थीं। घंटों पंचायत के बाद किसी तरह पुलिस ने दोनों को उनके घरवालों के साथ भेजा। मड़िहान के एक गांव निवासी युवती की बहन का सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के एक गांव में ससुराल है। युवती अपनी बहन के घर हमेशा आती-जाती रहती थी। उसी दौरान उसका बहन के घर के पड़ोसी महिला से संपर्क हो गया। दोनों मिलने-जुलने लगीं। इसके बाद वे एकसाथ रहने की जिद करने लगीं। युवती के घरवालों ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि युवती को सोनभद्र निवासी महिला बरगलाकर बर्बाद करना चाहती है। महिला दो बच्चों की मां भी है। शुक्रवार को मड़िहान पुलिस ने दोनों थाने पर बुलाया। थाने पर घंटों दोनों समलैंगिक विवाह...